pulwama_attack_shaheed_jawan

शत शत नमन है उस ममता को,
जिसने ऐसे महावीरों को जन्म दिया

शत शत नमन है उस पिता को,
जो एक और पुत्र देश पर न्योछावर करना चाहता है

शत शत नमन है उस पत्नी को,
जो पूरा परिवार संजोय धृिड़ता के साथ खड़ी है

शत शत नमन है उस बेटी को,
जो पिता की विदाई का साहस रखती है

शत शत नमन है इस पावन मातृभूमि को,
जिस पर वीरगति प्राप्त कर अमर होने को जी चाहता है मेरा

ये पावन भारत देश है मेरा,
जिस पर शिवाजी महाराज, झाँसी की रानी, भगत सिंह जैसे वीरो ने जन्म लिया,
इस देश पर सर्वस्व न्योछावर करने को जी चाहता है मेरा

देश को दुश्मनों की नज़र से बचाने,
हर आक्रमणकारियों को मुँह तोड़ जवाब देने,
भारत माँ की रक्षा करने को जी चाहता है मेरा

कोटि कोटि नमन है वीर जवानों को,
जिन्होनें इस देश की महानता को आदर्श का रूप दिया,
पावन है ये जन्मभूमि जिसने ऐसे वीरों को जन्म दिया,
मेरे भारत पर स्वयं को अर्पण करने का जी चाहता है मेरा

By Hemlata

As a news author, Hemlata understands the responsibility of her role in shaping public discourse and maintaining the public's trust. She is committed to upholding the highest ethical standards in journalism, ensuring accuracy, fairness, and transparency in her reporting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *